डेढ़ साल के लिए पति से अलग हो गई थीं भाग्यश्री, बोलीं- वह दौर याद कर आज भी डर जाती हूं

अभिनेत्री भाग्यश्री का कहना है कि करीब डेढ़ साल के लिए उनका पति हिमालय दासानी से अलगाव हो गया था। उनके मुताबिक, बाद में दोनों का पैचअप हो गया था, लेकिन आज भी वे उस दौर को याद कर डर जाती हैं। 51 साल की एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें वे अपनी यह कहानी बयां कर रही हैं। 


'वो अहसास अब भी डराया है'
बकौल भाग्यश्री, "जी हां हिमालयजी मेरे पहले प्यार थे और हां मैंने उनसे शादी की। लेकिन एक अरसा ऐसा था बीच में, जब हम जुदा हो गए थे। फिर मुझे अहसास हुआ कि अगर वे जिंदगी में नहीं आए होते और मेरी किसी और से शादी हो गई होती तो क्या होता? यह मुझसे उस अवस्था में ले गया था। क्योंकि एक वह दौर था, जब हम डेढ़ साल तक साथ नहीं थे। वो अहसास अभी भी याद आता है तो डर लगता है।"


मंदिर में की थी भाग्यश्री ने शादी
1989 में डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली भाग्यश्री हिमालय से तब पहली बार मिली थीं, जब वे स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं। उनके पैरेंट्स ने विरोध किया था, लेकिन वे नहीं मानीं। भाग्यश्री ने पैरेंट्स, सलमान खान और कुछ क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में मंदिर में हिमालय से शादी कर ली थी। दोनों के दो बच्चे हैं बेटा अभिमन्यु और बेटी अवंतिका। अभिमन्यु 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' से बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं। 
 


Popular posts
संक्रमण को छोड़ दूसरी समस्याओं के लिए अस्पताल जाने से लोग कतरा रहे, 65.3% लोगों को लगता है उनके संक्रमित होने का खतरा नहीं
अनुपम खेर ने शेयर किया मयामी में बच्चों को हैंड वॉश सिखा रही टीचर का वीडियो, लिखा- हर एक को सीखना चाहिए
बॉलीवुड में लॉक डाउन का असर, कटरीना ने बहन-दोस्तों के साथ बिताया वक्त, घर में बोर हुईं सनी लियोनी
मुख्यमंत्री गहलोत का ट्वीट- अपने घरों के अंदर रहना जारी रखें, एक साथ ही हम लड़ सकते हैं और इसे हरा सकते हैं
आज 67 नए मामले सामने आए, वाराणसी में मदनपुरा क्षेत्र सील; डिप्टी सीएम मौर्य बोले- सरकारी कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट 15 अप्रैल से फिर शुरू होंगे
Image