सेनहाइजर ने उतारा 35 हजार रु. का वायरलेस हेडफोन, आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस की मदद से खुद ऑन-ऑफ होगा

जर्मन ऑडियो ब्रांड सेनहाइजर ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट हेडफोन 'मोमेंटम वायरलेस 3' को लॉन्च किया। इसकी कीमत 34990 रुपए है। कंपनी का कहना है कि इस स्पीकर सिस्टम में 42 एमएम ट्रांसड्यूसर है जो बेलेंस्ड डेप्थ और एक्यूरेट स्टूडियो  साउंड रिकॉर्डिंग प्रोवाइड करता है। इसकी खासियत यह है कि इसमें ऑटो ऑन-ऑफ और स्मार्ट पॉज फीचर मिलता है।


हेडफोन में मिलेंगी सिर्फ तीन बटन




  1.  


    इस ब्लूटूथ हेडफोन में 3 एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन मोड और ट्रांसपेरेंट हियरिंग फंक्शनैलिटी की सुविधा मिलती है। इस फीचर में यूजर अपनी सुविधा के अनुसार बाहर की आवाज पूरी तरह से ब्लॉक कर सकता है या तो बाहर की आवाज सुनने के साथ म्यूजिक का आनंद ले सकता है।


     




  2.  


    इसमें ऑटो ऑन/ऑफ और स्मार्ट पॉज की सुविधा मिलती है। इस फीचर के जरिए हेडफोन को अनफोल्ड करने पर वह खुद ऑन हो जाता है साथ ही खुद ही सेंस कर लेता है कि कब उसे ऑन होना है, कब ऑफ होना है और कब म्यूजिक रिज्यूम करना है।


     




  3.  


    हेडफोन में थ्री-बटन इंटरफेस दिया गया है। जिससे न सिर्फ इसके ऑडियो और कॉल्स का कंट्रोल किया जा सकेगा बल्कि इसमें दी गई डेडिकेटेड बटन की मदद से वॉयस असिस्टेंट फीचर (एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और सिरी) एक्सेस किया जा सकेगा।




Popular posts
संक्रमण को छोड़ दूसरी समस्याओं के लिए अस्पताल जाने से लोग कतरा रहे, 65.3% लोगों को लगता है उनके संक्रमित होने का खतरा नहीं
अनुपम खेर ने शेयर किया मयामी में बच्चों को हैंड वॉश सिखा रही टीचर का वीडियो, लिखा- हर एक को सीखना चाहिए
बॉलीवुड में लॉक डाउन का असर, कटरीना ने बहन-दोस्तों के साथ बिताया वक्त, घर में बोर हुईं सनी लियोनी
मुख्यमंत्री गहलोत का ट्वीट- अपने घरों के अंदर रहना जारी रखें, एक साथ ही हम लड़ सकते हैं और इसे हरा सकते हैं
आज 67 नए मामले सामने आए, वाराणसी में मदनपुरा क्षेत्र सील; डिप्टी सीएम मौर्य बोले- सरकारी कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट 15 अप्रैल से फिर शुरू होंगे
Image