ऑडियो प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी जेबीएल ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स C100TWS' लॉन्च किए। कंपनी का कहना है कि इसे खासतौर से भारतीय ग्राहकों के लिए ही डिजाइन किया गया है। यह यूजर को प्योर बेस साउंड क्वालिटी मुहैया कराएगा। इनकी कीमत 7,999 रुपए है। इसे 12 दिसंबर से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। इसे प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।
एक क्लिक से सिरी और गूगल असिस्टेंट एक्सेस कर सकेंगे
- कंपनी का कहना है कि इन दोनों ईयरबड्स में 17 घंटे की कम्बाइंड बैटरी लाइफ मिलती है।
- इसकी चार्जिंग की स्पीड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 15 मिनट की चार्जिंग में यह एक घंटे तक चलता है।
- नए C100TWS यूजर को न सिर्फ परफेक्ट म्यूजिक का अनुभव देते हैं बल्कि हैंड्स-फ्री स्टीरियो कॉलिंग की सुविधा भी देता है।
- इसमें सारे कंट्रोल्स ईयरबड पर ही मिल जाते हैं बल्कि सिंगल क्लिक से सिरी और गूगल असिस्टेंट भी एक्सेस किया जा सकता है।
- इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5 कनेक्टिविटी के अलावा प्योर बेस साउंड के लिए 5.8 एमएम ड्राइवर मिलता है।
- इसे रियरमी एयरबड्स के पहले ही बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। रियलमी 17 दिसंबर को वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च करेगी। इनकी कीमत 5 हजार रु. तक होगी।