चीनी कंपनी वीवो ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो V17 को लॉन्च किया। इसकी खासियत है इसमें 2.9 एमएम का दुनिया का सबसे छोटा पंच होल कैमरा मिलेगा। फोन के फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा जबकि रियर पैनल पर L-शेप क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल सेंसर प्राइमरी कैमरा के तौर पर मिलेगा। फोन में 6.44 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा साथ ही सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। वीवो में इसका सिंगल वर्जन लॉन्च किया है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। इसमें 4500 एमएएच बैटरी लगी है जो डुअल-इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध
प्री-बुकिंग के लिए अवेलेबल है वीवो V17
- कंपनी ने वीवो V17 का सिंगल वैरिएंट ही भारतीय बाजार में उतारा है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा।
- यह मिडनाइन ओशियन (ब्लैक) और ग्लैशियर आइस (व्हाइट) जैसे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
- इसकी पहली सेल 17 दिसंबर से शुरू होगी। यह प्री-बुकिंग के लिए अवेलेबल है। इसे सभी ऑनलाइन-ऑफलाइन रिटेलर से खरीदा जा सकेगा।
- लॉन्चिंग ऑफर के तहत HDFC और ICICI बैंक के जरिए पेमेंट करने पर 5% कैशबैक दिया जाएगा। वहीं एयरटेल और वोडा-आइडिया अतिरिक्त डेटा ऑफर कर रही है।
यह है वीवो V17 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज 6.44 इंच डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस (1080x2400 पिक्सल), E3 सुपर एमोलेड आईव्यू डिस्प्ले ओएस एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर रैम 8 जीबी स्टोरेज 128 जीबी रियर कैमरा 48MP(प्राइमरी सेंसर)+8MP(सेकेंडरी सेंसर)+2MP(डेप्थ सेंसर फोर बुके इफेक्ट)+2MP(मैक्रो लेंस) फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल (विद प्रो लोडेड सुपर नाइट सेल्फी, एआई एचडीआर, जेंडर डिटेक्शन फीचर) कनेक्टिविटी 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सिक्योरिटी इन-डिस्प्ले फिंगलप्रिंट सेंसर बैटरी 4500 एमएएच विद डुअल-इंजन चार्जिंग सपोर्ट